अब गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी
- शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा की पहल पर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
जस्ट टुडे
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शिक्षकों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी राजकीय निर्देशों के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
मंत्री के पास आए थे कई प्रकरण
इससे पहले शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष प्रदेश के कई स्थानों पर शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के प्रकरण ध्यान में आए थे। डोटासरा ने इस पर त्वरित प्रसंज्ञान लिया और शिक्षकों की जिला कलक्टर्स एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जारी होने वाले आदेशों, शिक्षकों की कोरोना वॉरियर्स के अलावा अन्य शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए निर्देश जारी करने के लिए मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता को आग्रह किया था।
पालना के सख्त निर्देश
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा की पहल पर शुक्रवार को मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 महामारी के सम्बंध में जारी राजकीय निर्देशों के अतिरिक्त अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाई जाए। उन्होंने इन आदेशों की कठोरता से पालना करने के भी निर्देश दिए हैं।