800 लोगों को दिया होम्योपैथी का बूस्टर डोज

निःशुल्क होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर दवा वितरण शिविर 



जस्ट टुडे
जयपुर। मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान एवं गणेशम होमियो क्लिनिक द्वारा वीर तेजाजी मन्दिर रामनागर में निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर आयोजित किया गया।शिविर संयोजक संजय वार्ष्णेय ने बताया कि शिविर में 800 स्थानीय निवासियों को इम्युनिटी बूस्टर किट वितरित करने के साथ साथ, ब्लड प्रेशर, जनरल हेल्थ चेकअप आदि का लाभ दिया गया।

शिविर में चिकित्सक डॉ. मुकेश गुप्ता , डॉ. गोपाल वार्ष्णेय डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. अंकित सैनी, डॉ. नीलम यादव, डॉ. मेघराज शर्मा मौजूद थे। शिविर में  पंकज वार्ष्णेय, संजीव गुप्ता, कमल गुप्ता, सुमित गुप्ता, कमला शंकर शर्मा, सुरेश सैनी,बाबूलाल, जगदीश,शिव , प्रमोद , गिरधर राई भाटी, हिमांशु गुप्ता, नीरज वार्ष्णेय आदि अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज