'उत्तम' की बनी 'सर्वोत्तम' फौज

सांगानेर सिंधी समाज की नव-कार्यकारिणी का रविवार को किया गया गठन



जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर सिंधी समाज के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के एक दिन बाद ही 'उत्तम' बच्चानी ने अपनी 'सर्वोत्तम' टीम का गठन किया। सांगानेर स्थित सिंधी धर्मशाला में रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत, सांगानेर की नव कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को तिलक लगा और मोली बांधकर नियुक्ति पत्र दिया गया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान भी किया। मंच संचालन राजेश नाजवानी ने किया।


 
धन्नालाल चतरानी उपाध्यक्ष निर्वाचित


धन्नालाल चतरानी, उपाध्यक्ष 

समाज के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि समाज के मुख्य संरक्षक भगवान दास गंगवानी को सबसे पहले नियुक्ति-पत्र दिया गया। इसके बाद नव-निर्वाचित संरक्षक टोपण दास रूपचंदानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, महासचिव राजेश नाजवानी, महामंत्री दिनेश मोटवानी, महामंत्री ठाकुर दास गंगवानी, संयुक्त सचिव महेश पेमानी, संगठन सचिव देवानद तिथानी, सांस्कृतिक सचिव छांगामल तिथानी, मुख्य सलाहकार नेणूमल तेजवानी, सलाहकार लक्ष्मण दास इसरानी, विशेष आमंत्रित सदस्य हेमनदास रामचंदानी, मनोज कुमार टेलानी को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।
 
इन्हें बनाया कार्यकारिणी सदस्य


इसके अलावा पुरुषोत्तम दास आलवानी, लोकेश मामनाणी, सतीश निहालवानी, मनीष वाधवानी, पुरुषोत्तम मनवानी, सुनील तुलसानी, प्रहलाद कालानी, लक्ष्मण दास भागवानी, दौलत जेठवानी, ठाकुर दास तुलसानी सहित कई को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। 

समाज का होगा डिजीटलाइजेशन


इस मौके पर अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत, सांगानेर का अब डिजीटलाइजेशन किया जाएगा। समाज के विकास के लिए जो उचित होगा, वो कार्य किया जाएगा। साथ ही समाज के गरीब वर्ग के लिए भी विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस मौके पर भगवान झूलेलाल साईं का सिंधी दोज (चंद) है। उसकी सभी को लख-लख बधाइयां दीं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज