समाचार-पत्र वितरक जितेन्द्र कोली का समर्पण संस्था ने किया अभिनंदन
जस्ट टुडे
प्रतापनगर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से प्रताप नगर सेक्टर 19 स्थित संस्था कार्यालय पर समाचार पत्र वितरक जितेन्द्र कुमार कोली का शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप में लॉक डाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर 'भोर के प्रहरी' समाचार पत्र वितरक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए संस्था की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने स्थानीय समाचार पत्र वितरक जितेन्द्र कुमार कोली का शॉल पहनाकर अभिनंदन किया।
अब तक 1000 जरूरतमंदों की मदद
लॉकडाउन से लेकर अब तक समर्पण संस्था जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है। समर्पण संस्था ने दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से करीब 1000 जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट्स और राशन किट वितरित कर चुकी है। इन्होंने सांगानेर, प्रतापनगर, महेश नगर, मानसरोवर, वाटिका सहित कई जगह जरूरतमंदों की मदद की।