सबसे तेज: सांगानेर में यहां के हैं चारों पॉजिटिव !

पिछले सात दिनों के दौरान सांगानेर ब्लॉक में मिल चुके हैं 27 पॉजिटिव



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर ब्लॉक में सोमवार देर रात 2 और मंगलवार सुबह भी 2 व्यक्तियों में और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में सप्ताहभर के दौरान 27 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। ज्ञात हो कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 में सशर्त छूट का दायरा सोमवार शाम को ही बढ़ाया गया था। 

टिक्की वालों के मोहल्ले के दो पॉजिटिव

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात सांगानेर क्षेत्र में दो पॉजिटिव मिले। ये दोनों व्यक्ति सांगानेर स्थित टिक्की वालों के मोहल्ला के हैं। कुछ दिनों पहले यहां पर सब्जी वाले पॉजिटिव मिले थे, उनके परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया था। उन्हीं परिजनों की जांच में सोमवार रात दो जने और पॉजिटिव मिले हैं। 

पहले से क्वारेंटाइन किया हुआ है

सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि टिक्की वालों के मोहल्ले से आए दो पॉजिटिव व्यक्ति पहले से ही क्वारेंटाइन हैं। वहीं दो व्यक्ति सीतापुरा स्थित किसी फैक्ट्री में कार्य करते हैं। वैसे ये दोनों व्यक्ति शास्त्री नगर के हैं। सीतापुरा में काम करने के कारण इनके एड्रेस में सांगानेर लिखा हुआ था। रैण्डम सैम्पलिंग में इन दोनों के कोरोना की पुष्टि हुई है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज