सांगानेर में प्रवासियों का हुआ कोरोना टेस्ट

सिर्फ जस्ट टुडे
- दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद से आए हैं प्रवासी...किया हुआ है होम क्वारेंटाइन



विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878

जस्ट टुडे

जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले तक राजस्थान के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं था। लेकिन, देश से प्रवासियों के लौटने की वजह से राजस्थान के सभी जिले अब कोरोना संक्रमण वाले हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन और उनकी सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते गुरुवार को सांगानेर में भी प्रवासियों के सैम्पल लिए गए।
 
34 सैम्पल लिए


इस बारे में सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा के निर्देशन में सांगानेर स्थित खटीकों की ढाल में बाहर से आए प्रवासियों के कोरोना सैम्पल लिए गए। उन्होंने बताया कि ये प्रवासी अहमदाबाद, दिल्ली, मुम्बई सहित कई जगह से आए हैं। गुरुवार को करीब 34 सैम्पल लिए गए। इनमें कुछ हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। इन सभी प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन किया हुआ है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज