सांगानेर के 'भागीरथ' बने विधायक लाहोटी
सांगानेर विधानसभा के दिवंगतों की अस्थि विसर्जन के लिए सांगानेर विधायक ने की हरिद्वार, सोरोंजी और पुष्कर तक नि:शुल्क वाहन व्यवस्था
जस्ट टुडे
जयपुर। हिन्दू पौराणिक मान्यतानुसार सगर के 60 हजार पुत्रों के उद्धार के लिए 'भागीरथी' ही 'गंगा मैया' को धरती पर लाए थे। वर्तमान समय में जब कोरोना से देश लॉकडाउन है। ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। लॉकडाउन के चलते अधिकांश परिजन अपने प्रियजनों का अस्थि विसर्जन भी नहीं कर पाए हैं। इस कठिन समय में अपनों को खोने के दर्द के बीच सांगानेर विधायक इन लोगों के लिए 'भागीरथ' बनकर सामने आए हैं।
लॉकडाउन के दौरान मृत आत्माओं को मोक्ष दिलाने के लिए विधायक अशोक लाहोटी ने 'भागीरथ' जैसी सराहनीय पहल की है। अपनों के बिछोह से गमजदा परिजनों के लिए विधायक लाहोटी की ओर से हरिद्वार, सोरोजी और पुष्कर जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है, जिससे परिजन दिवंगतों की अस्थि विसर्जन कर सकें।
मैं भी परिवार का सदस्य...मुझे भी दुख
विधायक अशोक लाहोटी के मुताबिक लॉकडाउन अवधि में सांगानेर विधानसभा में बहुत से परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है। इसका हम सभी को गहरा दुख है। मानवीय पहलू और हिन्दू मान्यतानुसार दिवंगतों का अस्थि विसर्जन किया जाना आवश्यक कर्म माना गया है। मोक्ष के लिए भी अस्थि विसर्जन की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि कुछ परिवारों ने तो अनुमति प्राप्त कर यह कार्य कर लिया है। लेकिन, अभी भी कई परिवार ऐसे हैं, जो लॉकडाउन के चलते, साधनों के अभाव में और आर्थिक कारणों से अपने दिवंगत आत्मजनों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए हैं। चूंकि, सांगानेर विधानसभा में निवास करने वाले हम सभी एक परिवार हैं, ऐसे में उन सभी का दुख मेरा है।
अधिकतम जा सकते हैं दो ही परिजन
लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा के जो भी परिजन अपने दिवंगत आत्मजनों की अस्थि विसर्जन करना चाहते हैं। उनके लिए हरिद्वार, सोरोजी और पुष्कर तक की व्यवस्था नि:शुल्क की जा रही है। ऐसे में सांगानेर विधानसभा के इच्छुक परिजनों में से एक या फिर बहुत जरूरी होने पर अधिकतम दो जने अपना नाम सांगानेर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा को बता दें।