कोरोना पर करने वार...खाकी ने सांगानेर में ठोकी ताल

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन की अगुवाई में सांगानेर कस्बे में शुक्रवार को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा


जनता ने फूल बरसाकर और तालियां बजाकर किया कोरोना वॉरियर्स का स्वागत 



जस्ट टुडे की लाइव कवरेज
जस्ट टुडे
जयपुर। ए वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू...मैं जहां रहूं...जहां में याद रहे तू। हिन्दी फिल्म का यह गाना हमारे पुलिसकर्मियों पर सटीक बैठता है। कोरोना महामारी के चलते करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है। जनता घरों में परिजनों के साथ सुरक्षित बैठी है। वहीं पुलिसकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सुरक्षा में तैनात है। शहर में एक के बाद एक कई पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमण हो गया। लेकिन, इन जाबांजों ने हार नहीं मानी और रात-दिन कोरोना को मात देने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। पिंकसिटी की जनता को हौसला देेने के लिए कई जगह पुलिसकर्मियों की ओर से फ्लैग मार्च भी निकाला जा चुका है। शुक्रवार को सांगानेर में भी डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और एडि.डीसीपी मनोज चौधरी की अगुवाई में करीब 300 जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।



पुलिस ने क्षेत्र की जनता को संदेश दिया कि वे उनके साथ हैं, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस हिदायतों का पालन करें और घर में ही सुरक्षित रहें। जस्ट टुडे ने इन जाबांजों की वीरता की लाइव रिपोर्टिंग की। जस्ट टुडे भी लोगों से घरों में ही रहने और सुरक्षित रहने की अपील करता है।

300 जवानों ने निकाला मार्च



डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, एडिशनल एसपी मनोज चौधरी और एसीपी पूनम चंद विश्नोई की अगुवाई में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। सांगानेर थाना इंचार्ज हरदयाल, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद सहित मार्च में करीब 300 पुलिस के जवान, हथियारबंद कमांडो, दंगा निरोधक दल, बाइक राइडर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सांगानेर थाने से जब फ्लैग मार्च शुरू हुआ तो लोगों की आंखें अपने जाबांजों पर टिक गई। जो जहां जैसे था, वैसे ही ठिठक गया। लोगों ने भी अपने जाबांजों को सिर आंखों पर बिठाया और पुष्पवर्षा कर उनकी अगवानी की। साथ ही तालियां बजाकर पुलिस वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया। लोगों ने अपने वॉरियर्स का माला पहनाकर भी स्वागत किया। 

व्यापार महासंघ ने की पुष्पवर्षा


सांगानेर थाने से यह मार्च सांगा-सेतु पुलिया से नीचे उतरकर खटीकों की ढाल होता हुआ सांगानेर मुख्य बाजार पहुंचा। वहां पर अपने योद्धाओं का पलक बिछाकर इंतजार कर रहे व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। व्यापार महासंघ के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि व्यापार महासंघ के संरक्षक त्रिलोक चौधरी, अध्यक्ष शिवराज सोनी, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, बाबूलाल टोडावत, प्रचार मंत्री घनश्याम साहू सहित कई लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का स्वागत किया। साथ ही मौजूद जनता ने तालियां बजाकर वॉरियर्स की हौसला अफजाई की। इसके बाद मार्च नगर-निगम रोड होते हुए चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प पर पहुंचा।

स्वागत से वॉरियर्स हुए अभिभूत


चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प पर 'सांगानेर सेवा' की ओर से योद्धाओं का स्वागत किया गया। वहां पर इन योद्धाओं के लिए चाय, बिस्कुट और जलपान की भी व्यवस्था थी। वहां पर भी जनता सहित कई संगठनों ने इन योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर तालियों की गडग़ड़ाहट से इनका स्वागत किया। अपने स्वागत-सत्कार से कोरोना वॉरियर्स भी अभिभूत हो गए। वॉरियर्स ने स्वागत करने के लिए सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। कुछ देर यहां रुकने के बाद सभी योद्धा गाडिय़ों में बैठकर चले गए। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज