कोरोना का करने अंत...सांगानेर जप रहा महामृत्युंजय मंत्र

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए रोजाना कर रहे हैं सवा लाख त्रि अक्षरी मंत्रों का जाप



जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर कोहिनूर सिनेमा के पास स्थित गोपी नगर में व्यास परिवार की ओर से कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए रोजाना सवा लाख महामृत्युंजय मंत्रों का जाप किया जा रहा है। व्यास परिवार के पंडित हेमराज शर्मा व जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि देश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते रोजाना बीमारी फैलने की ही खबरें आ रही हैं।



विज्ञापन

ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों के मन में विचार आया कि क्यों ना लॉकडाउन में इस महामारी से बचाव के लिए शुक्ल यजुर्वेद में वर्णित 'त्रि अक्षरी मृत्युंजय' मंत्रों के जाप किए जाएं। इसके बाद शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा रोजाना 41 दिनों तक परिवार के 11 सदस्यों द्वारा सवा लाख 'त्रि अक्षरी मृत्युंजय' मंत्रों का जाप कर भगवान आशुतोष से परिवार, समाज व देशवासियों को इस बीमारी से बचाने के लिए प्रार्थना की जा रही है।


द्वादश अक्षर मंत्रों का भी कर रहे हैं जाप...



विज्ञापन

इस अवसर पर पंडित सुरेश शर्मा व सुनील शर्मा ने बताया कि आदिकाल से यही परम्परा रही है कि जब भी कोई बीमारी या महामारी का प्रकोप फैलता है तो मृत्युंजय को जीतने वाले देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की जाती है। इस अवसर पर मंत्र जाप के साथ शुक्ल यजुर्वेदीय अष्टाध्याय के रूद्र पाठ कर महादेव की पूजा अर्चना के साथ विशेष मुहूर्तों में तीन बार द्वादश अक्षर मंत्रों के सवा-सवा लाख जाप कर देश में शांति एवं समृद्धि के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की जा रही है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज