केशव विहार में लोगों के होंगे कोरोना टेस्ट
गुरुवार से चिकित्सा टीम रैण्डम सैम्पलिंग करेगी शुरू...कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मिलेगी मदद
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र के खोखावास में लगातार 10 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की नींद उड़ी हुई है। चिकित्सा विभाग की ओर से खोखावास के कल्याण नगर थर्ड में लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है, वहीं रैण्डम सैम्पल भी लिए जा रहे हैं। हालांकि, बुधवार को कल्याण नगर थर्ड में कोरोना संक्रमित नया केस नहीं आया। वहीं खोखावास के ही केशव विहार में भी एक महिला के कोरोना की पुष्टि हुई थी। ऐसे में अब चिकित्सा विभाग ने वहां पर गुरुवार को रैण्डम सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
केशव विहार में गुरुवार से रैण्डम सैम्पलिंग
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखावास के केशव विहार और आस-पास के क्षेत्र में गुरुवार से कोरोना वॉरियर्स रैण्डम सैम्पलिंग का कार्य शुरू करेंगे। इससे कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता लग सकेगा, साथ ही इसकी रोकथाम भी समय रहते की जा सकेगी।
कल्याण नगर में 5500 लोगों की स्क्रीनिंग
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि बुधवार को कल्याण नगर थर्ड में कोरोना वॉरियर्स की टीम मुस्तैद रही। 12 टीमों ने करीब 9500 घरों का सर्वे किया, इस दौरान करीब 5500 लोगों से पूछताछ की गई। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कल्याण नगर थर्ड में स्थिति काबू में है।