जस्ट टुडे की खबर को टीवी चैनलों ने भी किया कवर
जस्ट टुडे सबसे तेज
विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878
जस्ट टुडे
जयपुर। जस्ट टुडे ने 23 मई को '...तो 'सूरत' को पछाड़ सांगानेर बनेगा देश की सूरत' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर में जस्ट टुडे ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल...वोकल और ग्लोबल के आह्वान पर अब सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस सम्बंध में एसोसिएशन के पदाधिकारी रीको एमडी से भी मिले थे। उन्होंने रीको एमडी से सांगानेर में टेक्सटाइल इण्डस्ट्री बनाने के लिए 500 बीघा जमीन मांगी है। इस पर रीको एमडी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को डीपीआर बनाने को कहा है। खबर में यह भी बताया गया था कि कैसे प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन डीपीआर बनाने की कवायद में लग गई है। सांगानेर टेक्सटाइल इण्डस्ट्री क्यों बन सकता है? यहां के कपड़े की क्वालिटी और कीमत कैसी है? टेक्सटाइल इण्डस्ट्री में एसोसिएशन की क्या-क्या सुविधाएं देने की योजना है? जस्ट टुडे ने टेक्सटाइल इण्डस्ट्री की तमाम खासियतों और सुविधाओं के साथ ही कौन-कौन लोग सांगानेर में टेक्सटाइल इण्डस्ट्री बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, यह भी पूरा बताया?
पूरी खबर को पढऩे के लिए क्लिक करें:
एक्सक्लूसिव: ...तो 'सूरत' को पछाड़ सांगानेर बनेगा देश की सूरत
https://justtoday.page/article/eksakloosiv-to-soorat-ko-pachhaad-saangaaner-banega-desh-kee-soorat/e4eP11.html
जस्ट टुडे चाहता है क्षेत्र का प्यार
जस्ट टुडे में यह समाचार प्रकाशित होने के बाद यह तेजी से वायरल हो गई। कई जगह से उद्योगपतियों ने जस्ट टुडे को फोन पर इस बेहतरीन समाचार के लिए बधाई भी दी। सांगानेर से भी कई लोगों ने इस कवरेज को शानदार बताया था। जस्ट टुडे की यह खबर वायरल होने के बाद राज्य के कई नामचीन टीवी चैनलों को इस बारे में पता चला। इसके बाद जयपुर के मशहूर टीवी चैनलों ने भी इस खबर को कवर किया। इससे सांगानेर की पहचान और भी मजबूत हुई है। साथ ही जस्ट टुडे को भी प्रेरणा मिली है कि क्षेत्र की इस तरह की और भी खबरें प्रकाशित की जाएं, जिससे क्षेत्र का समुचित विकास हो। इसके लिए जस्ट टुडे क्षेत्रवासियों का प्यार और आशीर्वाद चाहता है।