जस्ट टुडे बना मददगार : दो माह की मिटी पीर...अब नलों में आएगा नीर
जन-जन की आवाज बना जस्ट टुडे...कॉलोनीवासियों ने जताया आभार
मालपुरा गेट स्थित गणेश कॉलोनी, रामको की ढाणी और वीर तेजाजी नगर सहित कई कॉलोनियों में दो माह से नहीं आ रहा था नलों में पानी
जस्ट टुडे में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया जलदाय विभाग, दुरुस्त की पेयजल लाइन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में मालपुरा गेट स्थित गणेश कॉलोनी, रामको की ढाणी और वीर तेजाजी नगर सहित कई कॉलोनियों के लोग करीब दो माह से पेयजल के लिए परेशान हो रहे थे। इन लोगों ने कई बार जलदाय विभाग में शिकायत की, लेकिन, इनकी समस्या जस की तस थी। ऐसे में इन कॉलोनियों के हजारों परिवार निजी टैंकरों से पानी मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे थे। गुरुवार सुबह इन लोगों ने अपना यह दर्द जस्ट टुडे को बयां किया। इसके बाद जस्ट टुडे ने 'सांगानेर जलदाय विभाग ने पूरी नहीं की आस...निजी टैंकर से लोग बुझा रहे प्यास' नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद जलदाय विभाग हरकत में आया और तुरन्त ही पेयजल लाइन दुरुस्त करने के लिए ठेकेदार सहित कर्मचारी लगा दिए। पूरे कार्य की मॉनीटरिंग जेईएन ने स्वयं की।
जस्ट टुडे का जताया आभार
पेयजल लाइन को दुरुस्त करते जलदाय कर्मचारी और मौके पर मौजूद कॉलोनीवासी।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि करीब जलदाय विभाग से जेईएन, ठेकेदार और करीब चार-पांच कर्मचारी आए थे। उन्होंने गड्ढ़ा खोदकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया। इसके बाद जेईएन ने कॉलोनीवासियों से कहा कि अब इस गड्ढ़े को किसी और को मत खोदने देना, जिससे फिर पेयजल लाइन में दिक्कत आए। इन सभी कॉलोनी वासियों ने फोन कर जस्ट टुडे को इस बारे में पूरा बताया और उनकी परेशानी को दूर करने में मदद करने पर दिल से आभार जताया।
दो माह की परेशानी हुई दूर
लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जस्ट टुडे के जरिए पल-पल की खबरें हम तक सबसे पहले पहुंचती है। साथ ही तथ्यपरक और सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए भी जस्ट टुडे की तारीफ की। इन लोगों ने कहा कि यही कारण है कि हमने अपनी पीड़ा जस्ट टुडे को ही बताई। जस्ट टुडे में खबर प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद जलदाय विभाग की ओर से पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए टीम भेज दी और दो माह से जो परेशानी हम झेल रहे थे, वह दूर हो गई।
जन-जन की आवाज बना जस्ट टुडे
अपनी सटीक, तथ्यपरक और उच्च भाषा शैली के जरिए जस्ट टुडे बहुत ही कम समय में सांगानेर क्षेत्र सहित आस-पास के लोगों की पहली पसंद बन गया है। यही वजह है कि सांगानेर सहित विभिन्न क्षेत्रों से जस्ट टुडे के पास ही फोन आते हैं। इससे पहले भी जस्ट टुडे ने कई बार अपनी खबरों के जरिए लोगों की परेशानी दूर की है। जस्ट टुडे ने भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है, जो आगे भी ईमानदारी से जारी रहेगी। यदि आपको भी इस तरह की कोई जायज परेशानी है तो जस्ट टुडे को बताइए। जस्ट टुडे आपकी परेशानी को दूर करवाने में पूरी मदद करेगा, जस्ट टुडे की सार्थकता भी तभी सिद्ध होगी।