जगतपुरा में 60 व्यापारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

वार्ड 41 में थड़ी-ठेले वालों और दुकानदारों के गले से लिए स्वाब नमूना

जस्ट टुडे
जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय हंसराज बदालिया के निर्देश पर सांगानेर ब्लॉक में लगातार सुपर स्प्रेडर का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। मंगलवार को भी जगतपुरा में फल-सब्जी की दुकानों, ठेलों, स्ट्रीट वेंडर्स, डेयरी बूथ, दूध विक्रेता, किराना एवं राशन दुकानदार, ग्रॉसरी शॉप्स, दवाई की दुकानों के विक्रेताओं के रैण्डम सैम्पल लिए। दुकानदारों ने भी बढ़-चढ़कर अपने टेस्ट करवाए। कोरोना वॉरियर्स ने बाजार में इन सभी के गले के स्वाब के नमूने लिए।

80 व्यापारियों के हुए टेस्ट


प्रतीकात्मक फोटो

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार थड़ी-ठेले वाले और दुकानदार कोरोना संक्रमण के नए सुपर स्प्रेडर बने हुए हैं। इसी के चलते मंगलवार को जगतपुरा के वार्ड 41 में चिकित्सा टीम ने रैण्डम सैम्पल लिए। उन्होंने बताया कि करीब 60 व्यापारियों के गले के स्वाब के नमूने लिए गए। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने इस दौरान सहयोग किया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज