एक्सक्लूसिव : सीताबाड़ी में लिए 20 लोगों के सैम्पल...4000 की स्क्रीनिंग
- सीताबाड़ी स्थित खोखावास के कल्याण नगर में अलर्ट हुई चिकित्सा टीम
- टीम ने दिनभर की लोगों की स्क्रीनिंग, 38 परिजनों को किया क्वारेंटाइन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित सीताबाड़ी में कोरोना पॉजिटिव का मामला आने के बाद चिकित्सा टीम सतर्क हो गई है। रविवार को चिकित्सा विभाग ने खोखाबास स्थित कल्याण नगर थर्ड में स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है। करीब 10 टीमों ने सीताबाड़ी में खोखाबास स्थित कल्याण नगर थर्ड में 750 मकानों का सर्वे किया। इस दौरान करीब 4000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिससे अन्य संभावित पॉजिटिव का पता समय रहते लगाया जा सके। इससे संक्रमण ज्यादा लोगों में नहीं फैल पाता है। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।
20 लोगों के लिए स्वाब नमूने
प्रतीकात्मक फोटो
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखावास स्थित कल्याण नगर थर्ड में रविवार को करीब 20 लोगों के गले में स्वाब के सैम्पल लिए गए। इन सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव महिला के करीब 38 परिजनों को सीतापुरा स्थित याज्ञवलक्य कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया है। कल्याण नगर में संक्रमण वाले क्षेत्र को सेनेटाइज कर दिया गया है और सुरक्षा के लिए आवागमन पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को भी कल्याण नगर थर्ड में चिकित्सा विभाग की टीम स्क्रीनिंग का कार्य करेगी।
कोरोना का पता चलता है 100 फीसदी
कोरोना की जांच के लिए स्वाब टेस्ट को ही सबसे बेहतर माना जाता है। क्योंकि, इसमें परिणाम 100 फीसदी मिलता है। स्वाब के जरिए गले के अंदर से सैम्पल लेकर टेस्ट किया जाता है। इस सैम्पल को लैबोरेटरी में भेजा जाता है और इसके बाद सही रिजल्ट मिल जाता है कि कोरोना है या नहीं?