उमंग से दिया जागरूकता का संदेश
जस्ट टुडे
सांगानेर। श्री नारायण मानव सेवा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रताप नगर, सांगानेर में महिला जागरूकता कार्यक्रम उमंग का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरिता चौधरी ने बताया कि महिलाओं को राष्ट्रीय हित के कार्य में बढ-चढ़कर हिस्सा लेना जरूरी है। साथ ही समाज-सेवा को अपना अभिन्न अंग मानकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर महिलाओं के लिए अनेक प्रतियोगिताओं के साथ पुरस्कार वितरित किए गए।
संस्थापक चन्द्रमोहन चहेता ने बताया कि इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। इनमें मुख्य अतिथि डॉ. पांखुरी गौतम, जावित्री सिंह, सुनीता नागर, प्रताप सिंह और सुनीता छाबड़ा आदि मौजूद रहीं।