सूर्यनगरी में कोरोना का कहर...अब केन्द्रीय टीम जांचेगी पूरा शहर


जस्ट टुडे
जोधपुर। कोरोना तेजी के साथ सूर्यनगरी में अपने पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और नित नए क्षेत्र से कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। जबकि कुछ थाना क्षेत्र में कर्फ्यू के साथ पुलिस की ओर से पूरी सख्ती बरतने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने केन्द्र सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में अपनी एक विशेष टीम भेजी है। टीम इस बात की जांच करेगी कि समय रहते शहर में सर्वे किया गया या नहीं? साथ ही शहर में इतनी तेजी से कोरोना का फैलाव कैसे हो रहा है।  



शहर में बढ़ते संक्रमण की जांच और वजह जानने डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक व दिल्ली एपिडिमोलॉजिस्ट और पीएसएम विभाग के अधिकारी जोधपुर पहुंचे। रविवार देर रात एम्स की व्यवस्थाएं देखीं। टीम ने आज सुबह भी एम्स में कोरोना के इलाज करने का तरीका जांचा। अब यह टीम एमडीएम व महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा कर यहां कोरोना संक्रमितों के किए जा रहे इलाज की पड़ताल करेगी। टीम के सदस्य कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके शहर के कुछ हिस्सों में जाकर व्यवस्थाओं को परखेगी। वहीं झंवर रोड पर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करेगी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा करेगी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज