समर्पण संस्था सदस्यों ने बांधे पक्षियों के लिए परिण्डे 

 जस्ट टुडे
 जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के सदस्यों ने आज प्रताप नगर स्थित संस्था कार्यालय के सामने सेक्टर 192 के पार्क न. 2 व राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में तपती गर्मी मे बेहाल पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे ।
     

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने परिन्डो में प्रतिदिन पानी डालने की जिम्मेदारी लेते हुए सभी सदस्यो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
         इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी कोषाध्यक्ष रामावतार नागरवाल, एजुकेशनल एम्बेसेडर राज कुमार भारद्वाज , सम्मानीय सदस्य राम बाबू धोबी , राम प्रसाद लोदिया, प्रताप सिंह , ज्योति माल्या आदि उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज