समर्पण संस्था ने किया सफाई वॉरियर्स का सम्मान...सोच से बनता है इनसान महान

जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना संकट के बाद लगे लॉकडाउन के दिन से ही 'समर्पण संस्था' ने स्वयं को जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर रखा है। कभी जरूरतमंदों को राशन वितरित किया तो कभी भोजन के पैकेट्स बनाकर उनकी पेट की आग शांत की। समर्पण संस्था के सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से इस संकट काल में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। 
इतना हीं नहीं लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स की भी हौसला अफजाई भी समर्पण संस्था बखूबी कर रही है। 

शॉल पहनाकर किया स्वागत


समर्पण संस्था के डायरेक्टर दौलत राम माल्या ने सफाई वॉरियर्स प्रवीण गुर्जर व सुनील कुमार गोयर
को शॉल पहनाकर किया सम्मान।

बुधवार को भी समर्पण संस्था की ओर से सफाई वॉरियर्स का सम्मान किया गया। प्रताप नगर सेक्टर-19 स्थित संस्था कार्यालय पर घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी के साथ रहने वाले सफाई वॉरियर्स प्रवीण गुर्जर व सुनील कुमार गोयर को शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।

कोई भी काम नहीं होता छोटा


सम्मानित होने के बाद कोरोना वॉरियर्स में भी नए उत्साह का संचा हुआ। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग हमसे दूर ही रहते हैं। ऐसे में हमारा सम्मान किए जाने से हमें अहसास हुआ है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। इनसान की सोच ही उसे छोटा और बड़ा बनाती है। 

इन्हें सम्मानित करना हमारा भी फर्ज

संस्था के डायरेक्टर दौलत राम माल्या ने बताया कि कोरोना संकट में ये अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि हम इन्हें सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाएं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज