सांगानेर में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव
कागजी मोहल्ले में बुधवार को 20260 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
नगर-निगम कर रही लगातार सेनेटाइजर
रेपिड टेस्ट पर रोक के चलते नहीं हो पाई जांच
एक्सक्लूसिव... सबसे पहले जस्ट टुडे
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में हुए रेपिड टेस्ट में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद चिकित्सा टीम ने करीब 150 सैम्पल लिए और हजारों घरों की स्क्रीनिंग शुरू की। क्षेत्र के लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि यदि सांगानेर में भी रामगंज की तरह हालात हो जाएंगे तो फिर क्या होगा। हालांकि, 150 सैम्पल की जांच रिपोर्ट फिलहाल आई नहीं है। चिकित्सा विभाग का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
कागजी मोहल्ले में इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि कागजी मोहल्ले में हुई 150 सैम्पल की जांच रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कागजी मोहल्ले में अब तक 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। धनेश्वर शर्मा ने बताया कि कागजी मोहल्ले में बुजुर्ग के निधन के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद हुए रेपिड टेस्ट में पांच पॉजिटिव मिले थे। फिर बुजुर्ग के एक रिश्तेदार और उसके पड़ोसी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह कागजी मोहल्ले में अब तक 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी 7 लोगों को प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस क्वारेंटाइन में रखा गया है। कोरोना की अन्य सभी जांचें उनकी वहीं हो रही हैं।
49 टीमों ने 20266 लोगों की स्क्रीनिंग की
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रेपिड टेस्ट किट पर रोक लगने से बुधवार को कागजी मोहल्ले में टेस्ट नहीं हो पाए। चिकित्सा विभाग की 49 टीमों ने सांगानेर के कागजी मोहल्ले के करीब 3957 घरों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान करीब 20260 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।
चिकित्सा विभाग भी है अलर्ट
चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कागजी मोहल्ले में टीमों की संख्या बढ़ाई जा रही है। साथ ही घरों की स्क्रीनिंग का कार्य भी बड़े जोर-शोर से चल रहा है। क्योंकि, चिकित्सा विभाग नहीं चाहता कि कागजी मोहल्ले में कोई भी लापरवाही भारी पड़े और यहां भी हालात रामगंज जैसे हो जाएं।
कर्फ्यू में भी घूम रहे लोग
कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर-निगम भी कागजी मोहल्ले में लगातार सेनेटाइजर का कार्य कर रहा है। बुधवार को भी पूरे कागजी मोहल्ले को सेनेटाइज किया गया। स्थानीय निवासी खेमचंद जोशी ने बताया कि प्रशासन ने एहतियातन कागजी मोहल्ले के एक किमी. के दायरे में कर्फ्यू लगा रखा है, लेकिन सख्ती ना होने की वजह से लोग बेखौफ आवागमन कर रहे हैं।