सांगानेर में 2 नए पॉजिटिव...कुल संक्रमित हुए 10
कागजी मोहल्ले में 80 लोगों की हुई सैम्पल जांच में दो नए और मिले कोरोना पॉजिटिव
एक्सक्लूसिव... सबसे पहले जस्ट टुडे
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में बुधवार को 2 लोग और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस तरह से अब कागजी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि कागजी मोहल्ले में सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से 80 सैम्पल लिए गए थे। इनकी जांच रिपोर्ट बुधवार शाम को आई, इनमें दो और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। धनेश्वर शर्मा ने बताया कि दोनों पॉजिटिव को प्रताप नगर आरयूएचएस में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार को संभवत: कागजी मोहल्ले में फिर से कोरोना टेस्ट होना शुरू हो जाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील कि वे अपने घर में ही सुरक्षित रहें, बेवजह बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग क्षेत्रवासियों के साथ है, उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है।
कागजी मोहल्ले में इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इससे पहले ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताय था कि कागजी मोहल्ले में अब तक 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। धनेश्वर शर्मा ने बताया कि कागजी मोहल्ले में बुजुर्ग के निधन के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद हुए रेपिड टेस्ट में पांच पॉजिटिव मिले थे। फिर बुजुर्ग का एक रिश्तेदार और उसका पड़ोसी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह कागजी मोहल्ले में अब तक 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी 7 लोगों को प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस क्वारेंटाइन में रखा गया है। कोरोना की अन्य सभी जांचें उनकी वहीं हो रही हैं।