राधा स्वामी सत्संग प्रबंधन ने दिए 10 हजार मास्क 

क्वारेंटाइन सेंटर्स पर 21 हजार बिस्किट पैकेट्स उपलब्ध करवाएं




जस्ट टुडे

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा जयपुर में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर्स में मदद के लिए अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए आगे आ रही हैं। वर्तमान में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर्स के लिए राधा स्वामी सत्संग प्रबंधन की ओर से 10 हजार मास्क एवं जिला प्रशासन कार्यालय में दान-दाताओं द्वारा 21 हजार बिस्किट पैकेट्स उपलब्ध करवाए गए हैं। जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर्स पर क्वारेंटाइन किए गए लोगों को दिए जा रहे हैं।
 
जेडीसी ने दिया धन्यवाद


जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित क्वारेंटाइन सेंटर्स के नोडल अधिकारी एवं जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने राधा स्वामी सत्संग प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए 10 हजार मास्क के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा की है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज