नीति आयोग ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव, इमारत को किया सील
जस्ट टुडे
नई दिल्ली। नीति आयोग के ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। नीति आयोग में काम करने वाले एक व्यक्ति में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नीति आयोग ने मंगलवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी। इसके बाद नीति आयोग भवन को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
नीति आयोग के ट्विटर हैंडल से मंगलवार सुबह करीब 9 बजे ट्वीट करके इस बात की जानाकरी दी गई कि नीति भवन का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। नीति आयोग सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है जो हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी हैं। फिलहाल बिल्डिंग को सील किया गया।