नगर-निगम चुनाव 31 अगस्त तक कराए जा सकेंगे

हाईकोर्ट ने निगम चुनाव 31 अगस्त तक कराने की राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर दिया आदेश


जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार के प्रार्थना-पत्र को मंजूर करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को नगर-निगम चुनाव 31 अगस्त तक कराने की छूट दे दी है। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर-निगम चुनावों को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है।



यह कहा आयोग ने

चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने प्रार्थना-पत्र में आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर, जोधपुर व कोटा सहित छह नगर निगम के चुनाव फिलहाल संभव नहीं है। मौजूदा हालातों में चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने भी तीनों जगह के छह नगर निगमों के चुनावों की तारीख बढ़वाने के लिए गत शुक्रवार को हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज