नाम को चरितार्थ कर रही 'समर्पण संस्था'
जस्ट टुडे
जयपुर। प्रतापनगर स्थित 'समर्पण संस्था' लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करके अपने नाम को चरितार्थ कर रही है।
लॉकडाउन के चलते गरीब कोरोना से मरते या नहीं, लेकिन, भूख से अवश्य मर जाते। ऐसे में समर्पण संस्था ने अपने नाम के अनुरूप कार्य करते हुए अपना सब कुछ जरूरतमंदों की सेवा में अर्पण कर दिया। दानदाताओं के सहयोग से समर्पण संस्था अभी तक करीब 617 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट और 321 परिवारों को भोजन पैकेट वितरित कर चुकी है।
22 जरूरतमंदों को वितरित किए राशन किट
समर्पण संस्था की ओर से गुरुवार को भी सहभागिता आवास योजना वाटिका रोड में 6, सेक्टर 26 में 7, श्योपुर में 1 तथा संस्था कार्यालय पर 8 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। इन राशन किट में पांच किलो आटा और एक किलो दाल थी। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। सभी जरूरतमंदों ने मास्क भी लगा रखा था। इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या, कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल व एजुकेशनल एम्बेसेडर राज कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे।
मानसरोवर और महेश नगर में भी दिलवाया राशन
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि इसके साथ ही मानसरोवर स्थित मीरा मार्ग पर रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार को भी करीब 340 रुपए का राशन दिलवाया गया। इसका भुगतान पेटीएम के जरिए किया गया। साथ ही सिविल कॉन्ट्रेक्टर हरीश महावर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो जरूरतमंद मजदूर परिवारों को महेश नगर में 710 रुपए का राशन दिलवाया गया, इसका भुगतान भी पेटीएम से किया गया।