मोबाइल मेडिकल वैन बनी सांगानेर की संजीवनी

आम रोगियों के लिए राहत बन कर आई मोबाइल ओपीडी वैन
मधुमेह, बुखार सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी भी जांच हो रही  


जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है।


581 लोगों की जांच और किया उपचार


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर ब्लॉक में मंगलवार को 4 ओपीडी मोबाइल वैन संचालित की गईं। ये वैन सांगानेर, गोनेर, खो-नागोरियन और लूणियावास के लोगों की नब्ज टटोली। सभी जगह मिलाकर मंगलवार को करीब 581 लोगों की सेहत जांची। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर रहे हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं को इन वैन से बहुत फायदा मिला। 


12 वैन हो रही हैं संचालित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के माध्यम से दी जा रही हैं। जयपुर जिला द्वितीय में वर्तमान में 12 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से शहरी क्षेत्र और सभी ब्लॉक्स में विभिन्न स्थलों पर लोगों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है, जिनमें पुरुष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज