कतर ने कतरे पाक के पर, भारत में होंगे एशियाई पुलिस खेल
जस्ट टुडे
दोहा। एशिया पुलिस खेल परिषद् के सचिव सुनील कुमार ने कतर गृह मंत्रालय की ओर से अरब पुलिस अधिवेशन में दोहा में भाग लिया, जिसमें पुलिस मुख्यालयों व गृह मंत्रालयों तुर्की, सोमालिया, ट्यूनिशिया, फिलिस्तीन, जॉर्डन, लेबनान, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, लिबिया और यमन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कतर के प्रधानमंत्री अल थानी ने अरब पुलिस कांग्रेस को सम्बोधित किया और एशिया पुलिस खेल परिषद् के सचिव सुनील कुमार से वार्ता की, जिसमें कतर पुलिस मुखिया व अध्यक्ष एशिया पुलिस खेल परिषद् ब्रिगेडियर खालिद बिन आतिया उपस्थित थे।
लेबनान पुलिस के मुखिया जनरल हुसैन काशफी और सल्तनत ऑफर ओमान के उपसचिव की ओर से सुनील कुमार को एस्कोर्ट कर अरब पुलिस क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप के विजेताओं को पदक पहना सम्मानित किया गया।
पाक का विरोध दरकिनार
एशिया पुलिस के सचिव सुनील कुमार व एशिया पुलिस के अध्यक्ष, कतर और अरब पुलिस संघ के अध्यक्ष, कतर गृह मंत्रालय के ब्रिगेडियर मोहम्मद खालिद बिन अतियात के मध्य लम्बी वार्ता हुई, जिसमें एशिया उपमहाद्वीप में पुलिस खेलों के विकास को लेकर चर्चा हुई और आगामी एशियाई पुलिस खेलों का आयोजन भारत में करवाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पाकिस्तान की ओर से विरोध जताया गया, जिसे भारी बहुमत से खारिज कर सुनील कुमार का समर्थन किया गया।