होशियार... खबरदार...सांगानेर की जनता भी समझदार
मेडिकल मोबाइल वैन का ड्राइवर कोरोना किट लेकर आया था सांगानेर
जांच में निकला पॉजिटिव...सांगानेर में फैली सनसनी
जस्ट टुडे ने इसके बाद जाने सांगानेर के जमीनी हालात
जस्ट टुडे
सांगानेर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। सरकार ने इस अवधि में आवश्यक सेवाओं में छूट दे रखी है। ऐसे में सांगानेर कस्बे के मुख्य बाजार में भी किराना और मेडिकल दुकानें खुल रही थीं। लेकिन, मेडिकल मोबाइल वैन का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सांगानेर में भी सनसनी फैल गई। आनन-फानन में मुख्य बाजार को बंद कर दिया गया। बुधवार को जस्ट टुडे ने सांगानेर में घूमकर जाने जमीनी हालात।
मुख्य बाजार पूरी तरह सील
सांगानेर मुख्य बाजार में पसरा पड़ा सन्नाटा। सर्किल पर पक्षी भी नहीं दिख रहे हैं।
सांगानेर में पुलिस मित्र की भूमिका निभा रहे राजू ने बताया कि सांगा सर्किल, श्रीजी नमकीन और मालपुरा गेट तक फैले सांगानेर मुख्य बाजार को सील कर दिया गया है।
सांगानेर मुख्य बाजार में जाने वाले मार्ग को तख्त और बांस लगाकर पूरी तरह सील कर दिया गया है।
सांगानेर सीएचसी को भी सील कर दिया गया है। पूरे बाजार को सेनेटाइज किया गया। सांगा सर्किल, मालपुरा गेट और मुख्य बाजार आने वाले अन्य मार्गों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। किसी को भी यहां से नहीं जाने दिया जा रहा है।
जनता कर रही लॉकडाउन का पालन
पुलिस मित्र राजू ने बताया कि सांगानेर की जनता लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रही है। यहां के निवासी फालतू में नहीं घूम रहे हैं। हम यहां पर चौकस हैं, लेकिन, हमें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। यहां के निवासी जरूरत होने पर ही निकल रहे हैं।
सुरक्षा नियमों का करते दिखे पालन
नगर निगम रोड पर जस्ट टुडे ने देखा कि एसबीआई बैंक के बाहर लोग खड़े थे। ये सभी नकदी निकासी के लिए आए हुए थे। इनके साथ पुलिस मित्र भी खड़े हुए थे। सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था और सभी एक-दूसरे से उचित दूरी पर खड़े हुए थे। पुलिस मित्र भी उन्हें लगातार सुरक्षा नियमों के पालन की हिदायत दे रहे थे।
आम दिनों में वाहनों की चिल्ल-पौ से आबाद रहने वाली नगर-निगम रोड पूरी तरह से सुनसान थी।
पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी प्रशंसनीय
सांगानेर स्टेडियम वाली रोड भी सुनसान थी। कुछ लोग जरूरत का सामान ले जाते हुए दिखे। ज्यादातर लोग पैदल ही थे। कुछ के पास दोपहिया वाहन था। यानी सांगानेर में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। हर जगह पुलिसकर्मी चाक-चौबंद दिखे। हालांकि, जयपुर के परकोटे और दूसरी जगहों की तरह पुलिस को सांगानेर में लोगों से मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। सांगानेर में पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी भी प्रशंसनीय है।
सांगा सर्किल, नगर-निगम रोड, मालपुरा रोड और स्टेडियम रोड सहित सांगानेर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए मुस्तैद थे। जिससे किसी नागरिक को महामारी छू भी ना सके।