'हरि' के 'जन' की सेवा में 'समर्पण संस्था'

जस्ट टुडे
प्रतापनगर। समर्पण संस्था की ओर से बम्बाला हरिजन बस्ती व सेक्टर-5 प्रताप नगर के आस-पास से 17, सेक्टर 26 में 2, बालाजी मोड़ मालवीय नगर में 1, बैरवा हास्टल में 2 तथा संस्था कार्यालय पर 8 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। 



सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान लेते जरूरतमंद।

यह था किट में 

राशन किट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 50 ग्राम हल्दी आदि सामान था। 

ये भी थे मौजूद

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल भी साथ रहे। समाजसेवी व संस्था की एजुकेशनल एम्बेसेडर डॉ. सोनू छाबड़ा ने जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर सूची बनाने व वितरण में सहयोग किया। 

अब तक 938 लोगों को भोजन

लॉक डाउन में संस्था द्वारा अब तक दानदाताओं के सहयोग से 617 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट व 321 परिवारों को भोजन के पैकिट वितरित किए जा चुके हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज