'घनश्याम' ने फिर 'सुदामा' के लिए दे दी सारी दौलत

उदयपुर जिले के चावंड निवासी महंत ने कोरोना संकट में जरूरतमंदों को खरीदी राशन सामग्री



जस्ट टुडे
चावंड (उदयपुर)। अपना जीवन प्रभु के चरणों में अर्पित करने वाले  साधु महाराज ने लाजवाब मिसाल पेश की है। अपनी सारी दौलत कोरोना के नाम कर अपनी जमा पाई-पाई से जरूरतमंदों के लिए भरपूर राशन खरीद डाला। बावजी चाहते है, कोरोना के चलते कोई भूखा ना सोए।
           कहानी उदयपुर जिले के चावंड में रहने वाले महंत घनश्याम बावजी की है। पीड़ित मानवता की सेवा में डटे बावजी का शौर्य ,पराक्रम और वीरता की गाथा रचने वाले महाराणा प्रताप की राजधानी रहे चावंड की इस पुण्य धरा पर स्थित पुरातन जागनाथ मंदिर में डेरा (निवास)हैं। वे अपनी पूरी दौलत दान करने के सवाल पर कहते हैं, तेरा तुझको अर्पण। जो जमा पूंजी थी उसमें मेरा क्या था वे तो इन भक्तों से ही प्राप्त चढ़ावे और दक्षिणा के रूप में प्राप्त हुई थीं। भक्तों की जमा पूंजी को राशन के रूप में उन्हीं को समर्पित कर रहा हूं। 

ऐसा कर डाला...चारों तरफ जयकारा


चावंड के इस महंत घनश्याम बावजी ने 15-15 दिन राशन के एक हजार पैकेट जरूरतमंदों को देने के लिए तैयार किए हैं। ये विप्र फाउंडेशन की ओर से 25 अप्रैल श्री परशुराम जन्मोत्सव से 28 अप्रैल आद्य शंकराचार्य जयन्ती तक मनाए जा रहे आरोग्य सिद्धि दिवस के तहत जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे।  विप्र फाउंडेशन ने आरोग्य सिद्धि दिवस के तहत श्री दुर्गासप्तशती के 1 करोड़ मन्त्रों का जाप व जरूरतमंदों हेतु 1 लाख थाली भोजन प्रसाद जुटाकर उन्हें पहुंचाने का संकल्प लिया है और बावजी इस आयोजन के मुख्य संयोजक हैं।


विप्र फाउंडेशन से मिली प्रेरणा


घनश्याम बावजी बताते है कि विप्र फाउंडेशन ने जब मुझे इस आयोजन से जोड़ा तो अपने दायित्व बोध का निर्वहन करते हुए मैंने जरूरतमंदों के लिए भोजन जुटाने की शुरुआत स्वयं से की। लोगों को पेट भरने को भोजन मिल जाए। धन जमा रख मुझे करना भी क्या हैï?

अपनी गाड़ी भी पुण्य कार्य में लगाने को बेताब 

घनश्याम बावजी कहते हैं, मेरे पास भक्तों की दी हुई एक गाड़ी भी है। कोई खरीदने वाला हो तो उससे प्राप्त राशि भी इस पुण्य कार्य में लगा दूं। मैंने तो अपने  शिष्यों और भक्तों  को भी जरूरतमंद की भोजन व्यवस्था का पुण्य करने को ही कहा हैं ।  महंत घनश्याम बावजी इस अभियान से पूर्व भी 500 से अधिक राशन सामग्री के पैकेट वितरित कर चुके हैं।

अनेक संतों का आशीर्वाद प्राप्त

विप्र फाउंडेशन के 25 अप्रेल से प्रारंभ हो रहे आरोग्य सिद्धि अभियान को अनेक साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त हैं। 1लाख भोजन थाली के अलावा देशभर में दुर्गासप्तशती के 1 करोड़ मंत्रोच्चार रैवासा अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज के मुख्यत्व में होंगे। अभियान को पथमेड़ा से  दत्तशरणानंद जी महाराज, बीकानेर से सोमगिरी जी महाराज, छींच ब्रह्मा मंदिर के महंत घनश्यामदास जी महाराज, तलवाड़ा गोशाला के महन्त रघुवरदास जी महाराज, बुद्धगिरी आश्रम फतेहपुर के दिनेश गिरी जी महाराज सहित अनेक संतो का आशीर्वाद प्राप्त हैं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज