चीन के कारण दुनिया नर्क से गुजर रही : ट्रम्प
जस्ट टुडे
वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में विफल रहने को लेकर हमले तेज कर दिए हैं। उनका कहना है कि इसके कारण दुनिया के 184 देश 'नर्क जैसी स्थिति' से गुजर रहे हैं। इसी बीच अमरीकी सांसदों ने मांग की है कि निर्माण और खनिज के लिए चीन के ऊपर से निर्भरता कम की जाए।
चीन से मांगा 140 अरब डॉलर का मुआवजा
ट्रम्प लगातार 'अदृश्य शत्रु' के प्रकोप के लिए सार्वजनिक स्तर पर चीन को दोषी ठहरा रहे हैं और इस सम्बंध में उन्होंने जांच भी शुरू की है। उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वह जर्मनी की क्षति के लिए चीन से मांगे गए 140 अरब अमरीकी डॉलर से ज्यादा मुआवजे के बारे में सोच रहे हैं।
...तो नहीं जातीं इतनी जान
अमरीका, ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं का मानना है कि अगर चीन शुरुआती स्तर पर इस वायरस को लेकर जानकारियां साझा करता तो वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था की हालत इतनी बुरी नहीं होती और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जानें नहीं जाती।