चहेता ने किया समाचार-पत्र वितरक मीणा का सम्मान
जस्ट टुडे
सांगानेर। समाचार-पत्र वितरक कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। सुबह जल्दी घर-घर समाचार-पत्र वितरण कर देश-दुनिया की खबरें लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसलिए समाज के विभिन्न वर्ग के लोग इन कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मानव सेवा समिति के संस्थापक चन्द्रमोहन चहेता ने सांगानेर के शिकारपुरा में समाचार-पत्र वितरक रामअवतार मीणा का सम्मान किया।
चहेता ने मीणा का माला, साफा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों तक पहुंचाने के लिए मास्क भी दिए गए। इस मौके पर समिति के मुुकेश अग्रवाल और हंसराज चौधरी मौजूद रहे।