अपना दिया पूरा 'समर्पण', गरीबों को भोजन अर्पण
समर्पण संस्था की ओर से 'लोकोपकार' अभियान के तहत 13 चरणों में 426 जरूरतमंदों को बांटी जा चुकी हैं राशन किट
जस्ट टुडे
जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से लॉकडाउन के दौरान अब तक तेरह चरणों में कुुल 426 जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट वितरित किए जा चुके हैं।
13 वें चरण में प्रताप नगर स्थित संस्था कार्यालय सेक्टर-19, सेक्टर-26, सेक्टर -17, द्वारिकापुरी, बैरवा कॉलोनी में 25 जरूरतमंद परिवार चिह्नित कर उन्हें राशन किट वितरित किए गए। संस्था द्वारा राशन किट वितरण के साथ मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाकर रहने की जानकारी भी दी जा रही है।
ना रहे कोई भी भूखा
लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहे, इसे ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा 'लोकोपकार' अभियान चलाया गया है जिसमें नियमित रूप से जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए जा रहे हैं। लॉकडाउन की शुरुआत में 321 भोजन के पैकेट भी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए।
संस्थापक अध्यक्ष माल्या और कोषाध्यक्ष नागरवाल भी रहे मौजूद
राशन किट में 5 किलो आटा ,1 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल , 1 साबुन , नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किए गए हैं।
इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ संस्था के कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल भी उपस्थित रहे।