अब जयपुर के गांवों का भी सफर बनेगा सुहाना
जयपुर ग्रामीण में 114 करोड़ 26 लाख रुपए से बनेगी 215 किलोमीटर सड़कें : कर्नल राज्यवर्धन।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत होगा सड़कों का निर्माण
जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन के बाद जल्द ही जयपुर ग्रामीण की सड़कें भी चमचमाएंगी। जयपुर ग्रामीण की जनता को ऊबड़-खाबड़ रास्तों से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी। सड़कें बनने से उन्हें आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। राह सुगम होने से यात्रा का समय भी बचेगा। जयपुर ग्रामीण में विकास की यह बयार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से संभव हो पाई है।
पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री तोमर का जताया आभार
नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात करते जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन
जयपुर ग्रामीण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 114 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से 215 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य जयपुर ग्रामीण के सभी भाजपा विधायक, विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
आमेर में 22 करोड़ से ज्यादा खर्च
विधानसभा आमेर में 22 करोड़ 24 लाख 38 हजार रुपए से जालसू-खन्नीपुरा-राधाकिशनपुरा-नांगल 9.80 किमी., मोडी से रायथल सड़क 6.50 किमी., नांगल से चौंप 10 किमी., कूकस छापराड़ी से बिलौंची वाया सिंगवाना 6.30 किमी., मोरी-सिरसली-बिहारीपुरा-बीलपुरा- अनोपपुरा ब्लॉक सीमा तक 12.80 किमी तक बनेगी।
फुलेरा की राह होगी सुगम
विधानसभा फुलेरा में 17 करोड़ 45 लाख 28 हजार रुपए से बोराज काचरोदा फुलेरा सड़क से महला जोबनेर सड़क वाया गुड़ा बीरसल 5.50 किमी., बोराज से काचरोदा फुलेरा तक 10 किमी., पचकोडिय़ा-हिंगोनिया सड़क 8.15 किमी., डूंगरी खुर्द से रायथल वाया रामपुरा अभयपुरा 7.30 किमी., विधानसभा जमवारामगढ़ में 20 करोड़ 51 लाख 16 हजार रुपए से भानपुरकलां से गोल वाया नांगल तुलसीदास टोडामीणा ताला जयचन्दपुरा गढ़वाड़ी बोबाडी 41.40 किमी तक सड़क बनाई जाएगी।
झोटवाड़ा में 20 किमी. बनेगी सड़क
विधानसभा झोटवाड़ा में 10 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपए से माचवां से खेड़ी सड़क ब्लॉक सीमा वाया सबरामपुरा-भम्भौरी-रामकुई पचार 11 किमी., भैंसावतो जोरपुरा सुन्दरियावास वाया गुढ़ामान एमडीआर 81 तक 8.68 किमी. तक रोड बनाई जाएगी।
इन विधानसभाओं का भी सपना हुआ पूरा
विधानसभा शाहपुरा में 4 करोड़ 23 लाख 23 हजार रुपए से शिवाड़ बाड़ीजोड़ी नीमकाथाना ब्लॉक सीमा तक 7.50 किमी., विधानसभा विराटनगर में 30 करोड़ 9 लाख 87 हजार रुपए से एनएच 8 लाड़ा का बास से आंतेला छीतोली सड़क वाया जयसिंहपुरा बहादुरपुरा 7.45 किमी., एनएच 8 से वाडीजोड़ी वाया छापुड़ा खुर्द 11.70 किमी. मेड़ से गालावास फाटक छापली सीमा तक 6.35 किमी., ठीकरिया से कारोली सड़क वाया टोरड़ा ब्राह्मण पाछुडाला 12 किमी. एमडीआर 188 कल्याणपुरा से ब्लॉक सीमा वाया बडोदिया 7.50 किमी., किशनपुरा से एनएच 8 वाया ढोलकोट 5.90 किमी विधानसभा बानसूर में 9 करोड़ 14 लाख 44 हजार रुपए से एमडीआर 25 किमी 37 से रामपुर 7 किमी., गिरूडी से लखेरी सड़क 5 किमी. बानसूर रतनपुरा बालावास बहरामकाबास सड़क 7 किमी. आदि सड़कों का निर्माण होगा।