आशी ने पेंटिंग से दिया कोरोना को हराने का संदेश
जस्ट टुडे
सांगानेर। लोकडाउन के दौरान स्कूल की छुट्टी में घर पर रहकर छोटी बच्ची कक्षा 6 में अध्ययन करने वाली आशी खण्डेलवाल पुत्री कैलाश कयाल किसान कॉलोनी, सांगानेर ने राष्ट्र हित में अपनी पेंटिंग कला से कोरोना को हराने का संदेश दिया है।
आशी ने पेंटिंग में बताया है कि कोरोना को हराना है तो घर पर रहो, सुरक्षित रहना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो। सरकार और पुलिस प्रशासन के आदेशों का पालन करो। आशी के बनाए हुए छाया चित्र सांगानेर मैन बाजार में दुकानों पर चस्पा कर दिए गए हैं। जिससे सभी लोग कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहें।