500 लोगों का रोजाना पेट भर रहा मालपुरा थाना
जस्ट टुडे
सांगानेर। मालपुरा गेट थाना के नेतृत्व में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते रोज कमाकर खाने वाले परिवारों में कोई भूखा नहीं सोए, इसलिए ऐसे लोगों को चिह्नित कर रोजाना 500 खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे जा रहे हैं।
इसके अलावा किसी क्षेत्र में कोई बीमार है या खाद्य सामग्री की समस्या है तो वहां भी आपूर्ति करवाई जा रही है।