1000 को करा रहे भोजन
जस्ट टुडे
जयपुर। श्री नारायणी दादी सेवा संघ जयपुर की तरफ से शहरों से गांव की ओर पलायन कर रहे लोग एवं रोज मजदूरी कर खाने वाले को भोजन के पैकेट्स और पानी की बोतल वितरित की जा रही है। समिति की संरक्षिका अरुणा माहेश्वरी ने बताया कोरोना वायरस की इस विकट घड़ी में विभिन्न हिस्सों में अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों और पलायन करने वाले करीब 1000 लोगों को यह सुविधा दी जा रही है।
समिति के द्वारा झोटवाड़ा, पानी पेच, सीकर रोड सहित अनेक जगह भोजन वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेंद्र माहेश्वरी, मंजू बंसल, सुनीता खण्डेलवाल, कृष्णा चौधरी, विकास मंडोवरा वाले, मुरारी खंडेलवाल, मधुसूदन अग्रवाल, अवधेश बंसल, अक्षय बंसल, साहिल, मनीष, रवि, रोहन, चिंटू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।